मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत विधानसभा में बजट सत्र में भाग लेकर पहुंचे थाना विजयनगर

प्रतिनिधि फिरोज खान राजस्थान
सभी समाज के प्रतिनिधियों से बात कर सात लोगों के प्रतिनिधिमंडल के साथ विजयनगर ब्लैकमेल कांड की मसूदा डिप्टी सज्जन सिंह थाना अधिकारी सी आई करण सिंह खंगारो त के साथबैठक कर ब्लैकमेल कांड में दोषियों के खिलाफ अभी तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली विधायक ने कहा कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए सर परस्त की कड़ियां कहां तक है उनको भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाए चाहे कोई भी हो कठोर कार्रवाई हो जिससे भविष्य में इस तरह की नाबालिक लड़कियों के साथ देह शोषण पैसों की ठगी और जो क्रूर बर्ताव दोषियों द्वारा किया गया है कार्य की पुनरावृत्ति ना हो सके सर परस्त भी पकड़ा गया मसूदा विधायक ने एसपी ब्यावर आईजी अजमेर से फोन पर बात कर रेलवे लाइन पार पुराने थाने पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात हो जो शीघ्र माहौल बिगाड़ बालों पर कार्रवाई कर सके आम लोगों में भय व्याप्त ना हो अभी तक की पुलिस प्रशासन द्वारा जो कार्रवाई की गई है विधायक व प्रतिनिधि मंडल संतुष्ट नजर आया देह शोषण व ब्लैकमेलिंग कांड में जिन दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई हुई है जिनके मकान व अन्य जगहों पर इलीगल अतिक्रमण की जांच कर विजयनगर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शीघ्र कार्रवाई करें थाने में बैठक के समय साथ रहे पदाधिकारी भाजपा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सर्व समाज के पदाधिकारी कार्यकर्ता बीजेपी एस सी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जैदिया जिला देहात ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष कैलाश गुर्जर जिला मीडिया सह संयोजक प्रदीप सिंह भदोरिया धनराज कावड़िया अरुण जोशी राजेंद्र शर्मा धर मि चंद व्यास पार्षद अमित मोदी खेमराज गुर्जर एडवोकेट सुशील शर्मा पूनम चंद्र शर्मा रामदेव पांडिया ओमप्रकाश शर्मा प्रदुमन व्यास बसंत भंडारी नीरज बाल दी सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे !